जयपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान Mig-27 आज जोधपुर के बनाड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोमबित घोष के अनुसार विमान का पायलट सुरक्षित है। पायलट दुर्घटना से पहले ही सुरक्षित विमान से बाहर निकल गया था।
नियमित उड़ान पर : Mig-27
रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 आज नियमित उड़ान पर था। विमान ने जोधपुर स्थित वायुसेना एयरबेस से उड़ान भरी थी जिसके बाद वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वहीं रक्षा प्रवक्ता का यह भी कहना है की भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणो का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी करवाई जाएगी।
दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुर्इ। – अमरदीप सिंह ( डिप्टी कमिश्नर, जोधपुर )
हादसे की जानकारी मिलते ही अमरदीप समेत कर्इ अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच आगे की कानूनी कार्यवाई की। इसके बाद घटनास्थल वाले क्षेत्र की घेराबंद कर ली गई है।