- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, July 11, 2022
मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी नायाब तहसीलदार-मोहम्मदी लल्लू प्रसाद शुक्ल द्वारा नगर मोहम्मदी में स्थित लोकवाणी केंद्रों/ जनसेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।जिनमे लोकवाणी केंद्र इंद्रा मार्केट प्रभारी सुमित कनौजिया, जनसेवा केंद्र/CSC इंद्रा मार्केट प्रभारी दीपक कुमार, लोकवाणी केंद्र निकट रामलीला गेट प्रभारी कमल कुमार, जनसेवा केंद्र/CSC निकट रामलीला गेट प्रभारी सुभाष, जनसेवा केंद्र निकट हनुमान मंदिर गेट प्रभारी लुकमान, जनसेवा केंद्र/CSC निकट मदरसा भीतर मोहम्मदी प्रभारी तनवीर, जनसेवा केंद्र/CSC निकट-नत्थू चौराहा प्रभारी अतहर, जनसेवा केंद्र शुक्लापुर प्रभारी सुमित वर्मा हैं।
उक्त केंद्रों में रेट लिस्ट चस्पा न होना, किसी प्रकार का रजिस्टर मौजूद न होना, आयुष्मान कार्ड बनाने सम्बन्धी प्रक्रिया में लापरवाही करने जैसी विभिन्न प्रकार कमियाँ पाई गयी। नायब तहसीलदार द्वारा सभी केन्द्र प्रभारियों को कमियाँ सुधारने व आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिन जनसेवा केंद्र जिनको आयुष्मान कार्ड बनाए जानें की अनुमति दी गई है अगर किसी का आयुष्मान कार्ड जन सेवा केंद्र द्वारा बनवाने में लापरवाही की गई तो जन सेवा केंद्र पर कार्यवाही भी होगी। कमियों के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया है। और नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी कोटेदार आशा और सामुदायिक केंद्र के अधीक्षक से संपर्क कर कार्ड बनवाना सुनिषित करे।
रिपोर्ट – हरविंदर सिंह कम्बोज