Breaking News

2022 Audi A8 L भारतीय मार्किट में इस कीमत के साथ हुई लांच, फुट मसाज की मिलेगी सुविधा

ऑडी ने भारत में  अपनी पॉपुलर और प्रीमियम सेडान कार 2022 Audi A8 L को लॉन्च कर दिया है,कार को अनलिमिटेड माइलेज के साथ 5 साल की वारंटी कवरेज के साथ पेश किया जाएगा. 2022 Audi A8 L फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. ऑडी इंडिया पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर A8L की टिजिंग कर रही है.

वैसे तो इस कार में कई खास फीचर्स मौजूद हैं। एक बेहद खास फीचर्स है फुट मसाज का है, सेकेंड रो साइड पैसेंजर सीट में तीन पैरों के साइज का हीटेड फुट मसाज सिस्टम लगा है।जिससे इसे लॉन्च करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

कार रियर सेंट्रल कंसोल में एक मल्टीफंक्शनल कंट्रोल यूनिट से लैस होगी, जो क्लाइमेट कंट्रोल, सीट वेंटिलेशन, मसाज स्पीड और इंटेंसिटी, लाइट्स, ब्लाइंड्स, मीडिया और कार परफ्यूम सेलेक्शन जैसे फंक्शन को कंट्रोल कर सकती है.

इस कार की पिछली सीट पर एंटरटेनमेंट सिस्‍टम, रियर सीट रिमोट, बैंग एंड ओल्यूएफसन का एडवांस 3 डी साउंड सिस्टम (1920 वॉट, 3 स्पीकर), मैट्रिक्स एलईडी रियर रीडिंग लाइट्स, अनुकूल लाइटिंग पैकेज प्लस, हेड अप डिस्प्ले भी लगा हुआ है।

कार के फ्रंट एंड में अब एक नया सिंगल फ्रेम ग्रिल और सिग्नेचर मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ अब इसमें क्रोम इंसर्ट के साथ रैपराउंड OLED टेललाइट्स लगाए गए हैं, कार का सिल्हूट जर्मनी है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...