Breaking News

जिले की बेटी ने आईसीएससी दसवी में टॉप कर बढ़ाया मान; दबाव मुक्त हो कर करें तैयारी मिलेगी सफलता : फाल्गुनी

रायबरेली। दबाव मुक्त होकर पढ़ें आएंगे अच्छे नंबर, यह कहना है आईसीएससी बोर्ड की कक्षा दस की जिला टॉपर फाल्गुनी सोनी का। वैसे तो फाल्गुनी सोनी शक्तिनगर की रहने वाली हैं। इनके पिता आर्मी में थे और सेवानिवृत्त होने के बाद एसबीआई बैंक में क्लर्क का काम करने लगे। माता सुनीता हाउस वाइफ हैं।

जिले की बेटी ने आईसीएससी दसवी में टॉप कर बढ़ाया मान; दबाव मुक्त हो कर करें तैयारी मिलेगी सफलता : फाल्गुनी

एक भाई है सुमित सोनी जो पुणे से बीटेक कर रहा है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं ।वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं। उनका कहना है कि कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता है। बस हम मेहनत से उस पर चलते जाएं। उन्होंने पढ़ने के लिए कोई घंटे तय नहीं किए। बस जब मन होता था तो पुस्तक उनके हाथ में और पढ़ना शुरू।

वो कहती हैं मन में कोई दबाव ना हो तो पढ़ना रुचकर होता है। बिना किसी दबाव के हमने हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए और कुछ ऐसा ही कर दिखाया जिले की होनहार बेटी ने जिसने आईसीएसई बोर्ड में 97.2प्रतिशत अंक पाकर जिले में अपना पहला मुकाम बनाया। जिला टॉप कर उसने अपने माता पिता और जनपद का नाम रोशन किया।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र 

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...