Breaking News

ICSE बोर्ड परीक्षा : CMS छात्रा ऑल इण्डिया टॉपर, दूसरे और तीसरे स्थान पर भी CMS छात्रों का कब्जा

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) के मेधावी छात्रों ने आई.सी.एस.ई. (कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षा-2022 में इस वर्ष फिर से अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराकर राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस वर्ष जहाँ एक ओर सी.एम.एस. छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंक पर कब्जा जमाकर अभूतपूर्व सफलता पाई है तो वहीं दूसरी ओर CMS के सर्वाधिक 35 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने ही पिछले रिकार्ड को तोड़ा है।

CMS कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा कनिष्का मित्तल ने 99.80 प्रतिशत अंको के नेशनल लेवल पर प्रथम रैंक अर्जित की है जबकि, महानगर कैम्पस की छात्रा अर्चिता सिंह व सरिया खान, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा राइना कौसर एवं गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र क्षितिज नारायन ने 99.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे देश में द्वितीय स्थान अर्जित किया है।

इसी प्रकार, CMS कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा शगुन सिंह, आनन्द नगर कैम्पस की छात्रा अदिति एवं अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के अमोध अनन्त ने 99.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर नया इतिहास रचा है।

इस वर्ष ICSE (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा में CMS से कुल 3715 छात्र परीक्षा में बैठे जिसमें से 2314 छात्रों अर्थात 62.3 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं। इसी प्रकार, 202 छात्रों ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं, जबकि 1014 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।

90 प्रतिशत से लेकर 99.80 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी 2314 मेधावी छात्र कल 18 जुलाई, सोमवार को प्रातः 7.30 बजे अपनी ऐतिहासिक सफलता पर ‘विक्ट्री मार्च’ निकालेंगे। यह विक्ट्री मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस थाना से प्रारम्भ होकर सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक जायेगा।

विक्ट्री मार्च के उपरान्त CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को उनकी अपार सफलता के लिए सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह के उपरान्त आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी सम्पूर्ण परीक्षाफल की विस्तृत जानकारी पत्रकार बन्धुओं को देंगे।

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...