Breaking News

गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत 367वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत कृष्णा नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट रायबरेली रोड लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 367वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत 367वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ के सक्रिय कार्यकर्ती मनोरमा पाण्डेय ने स्वास्थ्य लाभ, परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए भेंट किया। ऊषा सिंह ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षिक शिक्षिकाओं को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का सद्साहित्य पीढ़ा पतन से मुक्ति दिला सकता है।ऊषा सिंह एवं संस्थान के निदेशक डॉ. तेजुल जे. चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे, वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष पाण्डेय जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर के संस्थान के निदेशक डॉ. तेजुल जे. चतुर्वेदी, डॉ. अनुराग चतुर्वेदी, आशुतोष पाण्डेय, गायत्री परिवार के उमानन्द शर्मा, ऊषा सिंह के अतिरिक्त छात्र छात्रायें शिक्षिक-शिक्षिकायें एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...