लड़ाकू विमान के लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने के क्रम में एक अध्याय और जुड़ते हुए महाराष्ट्र के नासिक में आज लड़ाकू विमान सुखोई-30 MKI (Sukhoi-30 MKI) क्रैश हो गया। गनीमत यह रही की इस दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच निकले।
Sukhoi-30 MKI हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
रक्षा सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान अपनी टेस्ट पर था जिस दौरान ये क्रैश हो गया। प्राप्त जेकरि अनुसार यह विमान Hindustan Aeronautics Limited (HAL) के अंडर प्रोडक्शन था।
भारतीय वायु सेना का विमान
यह कोई पहला वाकया नहीं है जब भारतीय वायु सेना का कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो, इसके पूर्व भी सेना के कई विमान हादसों का शिकार हो चुके है जिसमें पायलट को भी अपनी जान गवानी पड़ी है।
जामनगर के एयर ऑफिसर
अभी हल ही में गुजरात के कच्छ जिले में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर जो अपनी रूटीन उड़ान पर था उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही बारजा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान उड़ा रहे एयर फोर्स स्टेशन जामनगर के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर संजय चौहान (50) की मौत हो गई थी। श्री चौहान लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाले थे।