- Published by- @MrAnshulGaurav
- Saturday, July 30, 2022
वाराणसी। थाना लालपुर, पांडेपुर कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा आयुक्त वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा अपराध वं अपराधियों वं घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन एवं अपर पुलिस आयुक्त वरुणा जोन के निर्देश में एवं सहायक आयुक्त सारनाथ वं प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पांडेपुर के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान रिंग रोड आजमगढ़ अंडर बाईपास पुल के पास से दो शातिर अपराधी सत्येंद्र कुमार पुत्र राम सुहाग निवासी भोपालपुर उमरी कला थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़, राहुल कुमार पुत्र हरिवंश निवासी भोपालपुर उमरी कला थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ को सुबह 3:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
थाना लालपुर पांडेपुर पर मु. अ. स. 0233/2022 धारा 417, 420भा. द. वि. व 66दित एक्ट पंजीकृ अभियोग में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव मयहमराह साथ पूर्व में एटीएम कार्ड बदल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त गण का सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर घटना के अनावरण करने हेतु प्रयास किया जा रहा था।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी एटीएम बदलकर घटना कारीत करने वाले तीन अभियुक्त अपाचे मोटरसाइकिल से रिंग रोड अंडर बाईपास पुलिया के पास आ रहे हैं जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। लालपुर पांडेपुर की पुलिस टीम वहां पहुंची संदिग्ध व्यक्ति के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी तीन व्यक्ति आजमगढ़ की तरफ से आते हुए दिखाई दिए, मुखविर दूर से इशारा करके बताया कि साहब यह तीनों व्यक्ति वही है जो एटीएम कार्ड बदलकर विभिन्न प्रांतों एवं गैर प्रांतों में घटनाएं को कारीत करते हैं लालपुर पांडेपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।
एक अभियुक्त मोटरसाइकिल अपाचे छोड़कर पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहाl 25000 नगद 36 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया, गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव , उ.नि. आनंद कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी जिला जेल , उ.नि. प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी पहाड़िया, उ. नि. अमित सिंह हे. कां.अखिलेश उपाध्याय, हे. कां. सुरेंद्र मौर्य, कां. सुजीत पांडे, कां. मनीष तिवारी, कां. उपेंद्र बहादुर सिंह, कां. चंद्रेश कुमार, कां. भरत राय, थाना लालपुर पांडेपुर सम्मिलित रहे।