Breaking News

गुजरात विधानसभा चुनाव के 4 महीने पहले AAP ने दस उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, देखें लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।पार्टी ने भीमाभाई चौधरी को देवधर से टिकट दिया है तो सोमनाथ से जगमल वाला को उम्मीदवार बनाया है। छोटा उदयपुर में अर्जुन राठवा को प्रत्याशी बनाया गया है। बेछराजी सीट से सागर रबारी पर भरोसा जताया गया है।

राजकोट रूरल से वाशराम सगाथिया को टिकट दिया गया है। पार्टी ने कामरेज विधानसभा क्षेत्र से राम धाधुक पर दांव लगाया है। राजकोट साउथ से शिवलाल बरासिया, गरियाधर से सुधीर वघानी, बरडोली से राजेंद्र सोलंकी और नरोदा से ओमप्रकाश तिवारी पर भरोसा जताया गया है।

आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव से 4 महीने पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया है।गुजरात में पिछले विधानसभा के चुनाव में भाजपा को विधानसभा में कुल 99 सीटें मिलीं थीं। कांग्रेस को इस चुनाव में 77 सीटें मिलीं थीं। पिछले 32 वर्षों में ये कांग्रेस द्वारा जीती गई सीटों की सबसे अधिक संख्या थी।

 

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...