Breaking News

सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिये पूर्व महापौर सुरेश चद्र अवस्थी सम्मानित

प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमन्त्री योगी का समाज के प्रति समर्पण भाव प्रत्येक व्यक्ति को समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिये प्रेरित करता है-सुरेश अवस्थी

लखनऊ। सामाजिक कार्यों, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, नशा मुक्त समाज , स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं आत्मनिर्भर भारत के महत्व इत्यादि जनविकास कार्यों में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने पर जनविकास महासभा द्वारा लखनऊ के पूर्व महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी एवं समाजसेवी पूर्व पार्षद गीता अवस्थी को सम्मानित किया गया। ये सम्मान जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी द्वारा प्रदान किया गया।

सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिये पूर्व महापौर सुरेश चद्र अवस्थी सम्मानित

इस अवसर पर सुरेश चंद्र अवस्थी ने जनविकास महासभा का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राष्ट्र एवं समाज के प्रति समर्पण भाव ही प्रत्येक व्यक्ति को समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है ये सम्मान हर उस व्यक्ति का है जो सामाजिक विकास में अपना योगदान दे रहा है।

विधानसभा में पत्रकारों के अपमान पर एनयूजे ने जताया ऐतराज

श्री अवस्थी ने कहा की वर्तमान सरकार जिस तरीके से संकल्पित होकर प्रदेश एवं राष्ट्र का विकास कर रही हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जाएगा। जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने सम्मान प्रदान करने के बाद कहा की जनविकास महासभा ऐसे समाज रत्नों को जो सामाजिक कार्यों पर्यावरण जल संरक्षण स्वास्थ्य शिक्षा इत्यादि में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं उनको सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रही है और महासभा का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए सामाजिक एवं क्षेत्रीय विकास में अपना योगदान अवश्य प्रदान करें।

About Samar Saleel

Check Also

आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश

देहरादून:  उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते ...