Breaking News

पानी सैम्पल जांच में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर

  • नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने की पहल लाई रंग

  • छत्तीसगढ़, केरल, उड़ीसा और एमपी को पछाड़कर नम्बर वन राज्य बना यूपी

  • यूपी के 20756 गांव में महिलाओं ने 1197890 पानी के सैम्पलों की जांच की पूरी

  • एफटीके किट से की गई पानी जांच में 69279 सैम्पल पाए गये दूषित

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Monday, August 08, 2022

लखनऊ। हर घर जल पहुंचाने के अभियान के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा की जा रही पानी सैम्पल की जांच में यूपी देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जलशक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी ने छत्तीसगढ़, केरल, झारखंड, उड़ीसा और एमपी जैसे राज्यों को पानी सैम्पल की जांच में पछाड़ दिया है।

पानी सैम्पल जांच में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर

20756 गांव में यूपी की महिलाओं ने 1197890 पानी के सैम्पलों की जांच पूरी कर ली है। एफटीके किट से की गई जांच में 69279 पानी सैम्पल दूषित पाए गये हैं। 12919 जगह आवश्यक कार्रवाई की गई है।

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में 17823 गांव में महिलाओं ने 1160940 पानी सैम्पल की जांच की है और वो दूसरे स्थान पर है। एफटीके किट से पानी जांच के मामले में तीसरे नम्बर पर केरल, चौथे पर ओड़ीसा और पांचवें स्थान पर मध्य प्रदेश है। राज्य सरकार की निरंतर निगरानी और नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की कार्ययोजना ने यूपी के इस अभियान को नई रफ़्तार दे दी है।

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने की पहल लाई रंग

कुछ दिनों पहले तक टॉप 10 से बाहर रहने वाले यूपी ने तेजी से आगे बढ़ते हुए देश में नम्बर एक स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। गौरतलब है कि जन-जन तक नल से शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में हर गांव में पांच-पांच महिलाओं को पानी जांच के लिए प्रशिक्षित करने का अभियान भी छेड़ा हुआ है। सरकार की मंशा हर घर तक नल से नल से जल पहुंचाने के साथ लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराना है।

प्रदेश विकास के हर पायदान पर नंबर एक बनने की राह पर – जलशक्ति मंत्री

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस उपलब्धि पर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और गांव में पानी की जांच कर रहीं महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि हर घर जल देने में भी हम बहुत जल्द सबसे आगे होंगे। उत्तर प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में सबसे आगे होना है।

About reporter

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...