Breaking News

औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में महाविद्यालय प्रबंधक, पत्नी व पुत्र की गोली लगने से मौत

औरैया। शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से व्यापारी नेता एवं प्रकाश चन्द्र महाविद्यालय के प्रबंधक उनकी पत्नी व पुत्र की अपने ही आवास की तीसरी मंजिल पर मौत हो गई है। पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शहर की पुलिस चौकी गुरहाई के मोहल्ला पोरवाल कालौनी निवासी बड़े व्यापारी एवं प्रकाश चन्द्र महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल (52) पुत्र छोटे लाल उनकी पत्नी मीरा उर्फ बंटी (48) व पुत्र शिवम (25) के शव मकान की तीसरी मंजिल में खून से लथपथ क्षत विक्षत अवस्था में मिलने से मचा हड़कंप मच गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। पुलिस को शव के पास में लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ी मिली है। मकान के अंदर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि छोटा पुत्र नीचे कमरे में सोया हुआ था। घटना रात्रि की है। सुबह जब छोटे पुत्र की नींद खुली तब जानकारी हुई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह, सीओ सुरेन्द्र नाथ व कोतवाल मुकेश चौहान फोरेंसिक टीम समेत मौजूद हैं।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

पौष्टिक एवं उच्च गुणवत्ता वाले खानपान के सामान एवं शुद्ध पेयजल की जांच के लिए रेलवे ने चलाया अभियान

• मण्डल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर चलाया जा रहा अभियान लखनऊ। अपने सम्मानित रेलयात्रियों ...