• पायलट प्रोजेक्ट के तहत 50 स्टेशनों पर पीएमबीजेके बनाये जाने का निर्णय
गोरखपुर। भारत सरकार के निर्देश पर रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रियों, स्टेशन आने व जाने वाले यात्रियों एवं आम जन को आवश्यक वांछनीय यात्री सुविधा के रूप में सम्पूर्ण भारतीय रेल पर सस्ती एवं सुलभ जेनेरिक दवा उपलब्ध कराने के लिये पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारतीय रेल पर 50 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र (पीएमबीजेके) बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे पर गोरखपुर, बनारस, लखनऊ जं एवं काशीपुर स्टेशनों को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोलने के लिये चिन्ह्ति किया गया है।
रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन आने व जाने वाले यात्रियों को सस्ती और सुलभ जेनेरिक दवायें उपलब्ध कराने के उद्देष्य से वांछनीय सुविधा के रूप में चिन्ह्ति स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इन औषधि केन्द्रों पर रेल यात्री जनता को बहुत कम मूल्य पर आवश्यक दवायें उपलब्ध हो सकेगी, जिसके लिये उन्हें स्टेशन के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इन औषधि केन्द्रों का निर्माण् रेलवे द्वारा 100-120 वर्ग फुट के चिन्ह्ति स्थानों पर ऐसी जगह किया जायेगा, जहां यात्री जनता की आसान पहुंच हो सके।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र बनाये जाने के लिये संबंधित मंडल द्वारा ई-निलामी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जायेगा। इसके कार्यान्वय के लिये मिशन मोड पर प्रारम्भिक कार्य किया जा रहा है। संबंधित रेल मंडलों द्वारा इस हेतु स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया अथवा कानकोर्स में स्थानों को चिन्ह्ति किया जायेगा। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के निर्माण हेतु राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद ने सभी स्टेशनों के लिये एक समान आउटलेट की डिजाइन तैयार की है।
इस केन्द्र को चलाने के लिये आवंटी को तीन वर्ष का लाइसेन्स दिया जायेगा। लाइसेन्स धारी को रेलवे द्वारा निर्धारित मानकों एवं वैधानिक प्रावधानों का पालन करना होगा। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र योजना लागू करने से रेल यात्रियों को स्टेषनों पर सस्ती दवायें उपलब्ध हो सकेगी इसके साथ ही अनेक लोगों को इसके माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी