नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जनधन योजना का करोड़ों लोग फायद ले रहे हैं। इस बीच खबर है कि इस बार 15 अगस्त के दिन पीएम मोदी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर खाता धारकों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी खुशी दोगुनी कर सकते हैं।
पीएम मोदी जनधन खाते से
पीएम मोदी जनधन खाते से ओवर ड्राफ्ट की सुविधा को दोगुना करते हुए 10 हजार रुपए तक कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार माइक्रो इंश्योरेंस स्कीम की भी घोषणा कर सकती है साथ ही रुपे कार्ड वालों की दुर्घटना बीमा राशि 1 लाख तक बढ़ाई जा सकती है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की अधिकतम सीमा को भी बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर सकते हैं। बता दें कि इस योजना के खाते जीरो बैलेंस पर खुलते हैं और पिछले चार साल के दौरान कुल 32.25 करोड़ इस योजना में खाते खुले जिनमें 80,674.82 करोड़ जमा हुए हैं।
ये भी पढ़ें :- माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने शेयर से कमाए 240 करोड़