Breaking News

Weather Update: आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसस साफ, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

उत्तराखंड में मौसम में एक बार फिर बदलाव नजर आ रहा है। बढ़ते तापमान ने एक बार फिर लोगों को गर्मी का अहसास कराया है। देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं के सभी जिलों में चटक धूप खिली हुई है।

कई दिन की मूसलाधार बारिश के बाद उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसस साफ है।पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार व शनिवार को कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार की संभावना है।

28 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 29 को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में अगले दो से तीन दिन बारिश की कम ही संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, लेकिन फिलहाल राज्य में अगले दो से तीन बारिश की संभावना कम ही बताई गई।मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दून में आसमान में आंशिक रुप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।

About News Room lko

Check Also

भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के प्रहार से बिलबिला रहा है इंडी अलायन्स- डा दिनेश शर्मा

मुम्बई। महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा ...