Breaking News

रेल मंत्रालय ने मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर के 63.5 किमी नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी

रेल मंत्री ने बेहतर रेल क्नेक्टिविटी के लिए बिजनौर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया।

लखनऊ। रेल मंत्रालय ने आज (27 अगस्त) मेरठ हस्तिनापुर बिजनौर नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी। इस 63.5 किमी लंबी नई रेल लाइन के सर्वेक्षण के लिए 1,58,75,000 रुपये खर्च किया जाने का अनुमान है।

बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 23-24 अगस्त, 2022 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर और धामपुर जिलों के अपने दो दिवसीय दौरे पर मेरठ-हस्तिनापुर – बिजनौर रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे पर त्वरित निर्णय के लिए क्षेत्र के लोगों से वादा किया था। रेल मंत्रालय ने दो दिनों के रिकॉर्ड समय में नई रेल लाइन के एफएसएल को मंजूरी दी है।

हस्तिनापुर और बिजनौर शहर इस लाइन के चालू होने से दिल्ली, लखनऊ और देश के प्रमुख शहरों से जुड़ जाएंगे। बिजनौर भारत का प्रमुख चीनी उत्पादक क्षेत्र है।

नई रेलवे लाइन के निर्माण से लोगों के लिए मार्केटिंग और यात्रा करने के अवसर बढ़ेगें। हस्तिनापुर महाकाव्य महाभारत में उल्लेखित एक प्राचीन शहर है। बेहतर यात्रा सुविधाएं इस क्षेत्र को पर्यटन और तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने में सहायक होंगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवंबर से 3 दिसंबर तक लखनऊ में इसराइल श्रमिकों के चयन के लिए की जाएगी टेस्टिंग

• केवल एडमिट कार्ड धारकों को ही मिलेगा प्रवेश। • अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड ...