मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्ताव आये थे, जिसमें 15 पास हुए और एक स्थगित किया गया है।योगी कैबिनेट मीटिंग में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज व अन्य शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में 10 हजार पदों पर भर्ती होगी।मेडिकल कॉलेजों के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में संख्या के अनुसार पदों का मूल्यांकन किया जाएगा .
पीजीआई के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार भत्ते दिए जाने का प्रस्ताव पास हो गया। शासन ने पीजीआई में नवनिर्मित इमरजेंसी मेडिसिन और आधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण केन्द्र के संचालन के लिए 2142 पदों स्वीकृत किए हैं।
इसका आदेश जारी हो गया है। इसमें सबसे अधिक 505 नर्स हैं। इसके अलावा टेक्नीशियन से लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर, अटेंडेंट समेत कई अन्य पदों पद शामिल हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि नए मूल्यांकन के बाद चिकित्सा संस्थानों में करीब 10000 पद बढ़ जाएंगे। इन पदों को मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद भरा जाएगा। नए पदों पर 921 करोड़ रुपए खर्च होंगे।