Breaking News

गणेश चतुर्थी पर लालबाग पहुंचे कार्तिक आर्यन, बाप्पा का लिया आशीर्वाद शेयर की ये तस्वीर

गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर कार्तिक आर्यन लालबाग चा राजा के दर पर हाज‍िरी लगाने पहुंचे। साल 2022 में जहां एक ओर बॉलीवुड की फिल्‍में बुरी तरह पिट रही हैं बॉलीवुड की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस सफलता और कलेक्‍शन के लिए कई उपलब्धियां देने के बाद, कार्तिक आर्यन के लिए यह एक असाधारण साल रहा है.

इस बार मुंबई में पूरे जोश के साथ गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई है। कार्तिक आर्यन ने बप्‍पा के दर पर यानी मुंबई के सबसे मशहूर लालबाग का राजा की चौखत पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
कार्तिक आर्यन इसा साल गणेश उत्‍सव में लालबाग का राजा के दर्शन करने वाले पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं। कोरोना महामारी के कारण दो साल से लालबाग के राजा का दरबार दर्शन के लिए बंद था। बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी सुपरहिट से लेकर एक प्यार करने वाले और लगातार बढ़ते हुए फैनडम तक बप्पा का धन्यवाद करने में लगा हैं ।

About News Room lko

Check Also

फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा सोनिका राय का विज्ञापन शूट

Entertainment Desk। फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री (Film Director Vipin Agnihotri) द्वारा ‘विपिन परफ्यूम’ (Vipin Perfume) ...