Breaking News

कैटरीना ने साझा किया श्री कुक्के सुब्रमण्य मंदिर का अनुभव, बोलीं- ‘यहां आकर बहुत खुश हूं’

कैटरीना कैफ ने मंगलवार को कर्नाटक के श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। यह पूजा कार्यक्रम दो दिन का था। अपनी मंदिर यात्रा के बारे में अभिनेत्री ने हाल ही में बातचीत भी की, अपना अनुभव भी साझा किया।

आध्यात्मिक अनुभव के बारे में बात की
एएनआई से की गई बातचीत में कैटरीना कैफ कहती हैं, ‘मैं लकी हूं कि यहां आ सकी। यहां आकर सच में मैं बहुत खुश हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की, उनका आशीर्वाद लिया। मुझे यहां की एनर्जी और बाकी सभी चीजें पसंद आईं, इनकी अहमियत भी पता चली। मैं यहां पूरा दिन बिताना चाहती हूं।

’महाकुंभ भी पहुंची थीं कैटरीना
पिछले कुछ सालों में कैटरीना कैफ को कई मंदिरों में जाते हुए देखा गया है। हाल ही में वह अपनी सास यानी विक्की कौशल की मां के साथ महाकुंभ भी पहुंची। प्रयागराज पहुंचकर कैटरीना कैफ ने समंग में डुबकी भी लगाई। यहां की अपनी यात्रा को भी उन्होंने यादगार बताया था। सास के साथ कैटरीना के कई वीडियो संगम से, महाकुंभ से वायरल हुए थे। फैंस ने भी इन वीडियो को काफी पसंद किया था।

कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्में
साल 2024 में कैटरीना कैफ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ नजर आईं। इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन की एक फिल्म ‘जी ले जरा’ में कैटरीना और आलिया भट्ट साथ अभिनय करने वाली थीं लेकिन यह फिल्म अब तक शुरू ही नहीं हुई। कैटरीना के पति और एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ जरूर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

About News Desk (P)

Check Also

फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा सोनिका राय का विज्ञापन शूट

Entertainment Desk। फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री (Film Director Vipin Agnihotri) द्वारा ‘विपिन परफ्यूम’ (Vipin Perfume) ...