औरैया। जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने ककोर स्थित तिरंगा मैदान में फीता काटकर करते हुए कहा कि छोटे स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं से छुपी हुई प्रतिभाएं उभर कर आती हैं, जो आगे चलकर अपने जनपद के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन करती हैं।
इसलिए समय-समय पर ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से शरीर के साथ-साथ मन-मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है और भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल भावना से खेलते हुए अधिकाधिक बच्चों को प्रतियोगिताओं में सहभागिता करनी चाहिए जिससे उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिले।
प्रतियोगिता के दौरान बालक एवं बालिकाओं की 100 मीटर एवं 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। 100 मी. दौड़ की प्रथम स्थान पर रही गार्गी गुर्जर पुत्री गोपाल वि०ख० अजीतमज, द्वितीय स्थान पर रही मधु पुत्री बन्नाम सिंह वि०ख० अछल्दा व तृतीय स्थान पर सीता पुत्री रामशंकर वि०ख० बिधूना रहीं। इसी प्रकार 800 मी० दौड बालक वर्ग में रोहित कुमार पुत्र तिलक सिंह वि०स० बिधूना, द्वितीय स्थान पर हिमान्शु पुत्र बीर सिंह वि०ख० सहार व तृतीय स्थान पर नवनीत पुत्र भगवान सिंह वि०ख० भाग्यनगर विजयी रहें।
जिलाधिकारी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित समस्त खेलकूद के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर