Breaking News

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तैयारियां शुरू, गायत्री परिवार द्वारा विद्यालयों में भरवाये जा रहे फार्म, नैतिक शिक्षा पर आधारित होगी परीक्षा

बिधूना। गायत्री शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा 15 अक्टूबर को करायी जाने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गयी है। गायत्री परिवार के सदस्य विद्यालयों में सम्पर्क कर आवेदन फार्म भरवाने के साथ परीक्षा से संबंधित पत्रक व पुस्तकें वितरित करने में जुटे हुए हैं। सौ छात्रों पर एक परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा।

गायत्री परिवार के जिला प्रभारी व परीक्षा संयोजक मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं गिरीश कुमार त्रिपाठी चुन्नू ने बताया कि प्राथमिक से लेकर स्नातक स्तर तक के अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं में नैतिक शिक्षा के अंतर्गत मानवीय मूल्यों एवं सांस्कृतिक सचेतना के विकास के उद्देश्य से गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा विद्यालय स्तर पर “भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा” का आयोजन 15 अक्टूबर को कराया जा रहा है। बताया कि परीक्षा में छात्र-छात्राओं की भागीदारी कराने हेतु गायत्री परिवार के सदस्य ब्लाक बार विद्यालयों में पहुंच कर आवेदन फार्म भरवाने के साथ वहां पर परीक्षा से संबंधित पत्रक व पुस्तकें वितरित कर रहे हैं।

बताया कि परीक्षा में औरैया जिले के 46 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगी। जिसमें सर्वाधिक बिधूना ब्लाक के 20 विद्यालयों के 15 सौ छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। बताया कि बिधूना ब्लाक के होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल बिधूना, डॉ. लोहिया हायर सेकेंड्री स्कूल बिधूना, कर्म क्षेत्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौली, गोपाल मिश्रा इण्टर कालेज कीरतपुर, यूनिक इमेजिन वर्ल्ड स्कूल बिधूना, शारदा इण्टर कालेज बिधूना, होली हार्ट पब्लिक स्कूल बिधूना, आइडियल पब्लिक स्कूल बिधूना, एसएसडी इण्टर कालेज बेला, बौद्ध विद्या मंदिर बिधूना, निशा चिल्ड्रन एकेडमी बेला में आवेदन फार्म भरवाये जा चुके हैं, अन्य विद्यालयों में आवेदन फार्म भरवाने के साथ पत्रक व पुस्तक वितरण का कार्य चल रहा है।

डायरेक्टर परीक्षा में विद्यालयों की भागेदारी को लिख चुके पत्र – शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय अप्रैल माह में ही सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा सम्पन्न करायी जाने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिले के सभी विद्यालयों को आवश्यक निर्देश के साथ उक्त परीक्षा में छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को कह चुके हैं।

परीक्षा के सफल आयोजन सौंपी जिम्मेदारी – गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की सफलता हेतु जिला प्रभारी व संयोजक मनोज कुमार श्रीवास्तव व गिरीश कुमार त्रिपाठी, आमंत्रित सदस्य, एन एस तोमर, आमंत्रित सदस्य जोन डॉ. हरीबाबू गुप्ता के अलावा जय सिंह सेंगर ब्लाक संयोजक बिधूना, रामनारायण यादव ब्लाक संयोजक ऐरवाकटरा, रजनीश पोरवाल ब्लाक समन्वयक सहार, मनोज गुप्ता ब्लाक समन्वयक अछल्दा, वीरेन्द्र दुबे ब्लाक समन्वयक अजीतमल, सुरेश चन्द्र मिश्र एडवोकेट ब्लाक समन्वयक औरैया एवं सुनीता तोमर ब्लाक समन्वयक भाग्यनगर विद्यालयों में आवेदन फार्म भरवाने में सक्रिय हैं।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...