लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर आज लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वामी विवेकानंद सभागार में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं को भारतीय संविधान के मूल्यों एवं अधिकारों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में डेमोक्रेटिक लैब एवं जस्टिस लैब की चर्चा की गई। इसी क्रम में भारतीय संविधान पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित की गईं एवं सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर रूपेश कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजी त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर रचिता, शिवांगी, शरद, पवन सिंह, अंजलि तिवारी, तबरेज अब्दुल्ला, गौरव राय, निखिल मिश्रा, मानसी, शगुन, राजन राणा, आदि लोग उपस्थित रहे।