Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में मनाया गया विश्व हृदय दिवस

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के गृह विज्ञान विभाग में आज विश्व हृदय दिवस मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनबी सिंह के मार्गदर्शन में विभाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10:00 बजे से विभाग में किया गया, जिसका संचालन डॉ. ततहीर फातमा (डीन फैकल्टी ऑफ साइंस, एवं हेड, होम साइंस विभाग) ने किया। डॉ. कल्पना देवी, डॉ. कीर्तिमा सचान और डॉ. जैनब मौलाई ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम संपन्न कराया।

इस प्रतियोगिता में मोहम्मद आमिर (बीएससी गणित तृतीय सेमेस्टर) को प्रथम पुरस्कार, अभिषेक सिंह (बीएससी गणित पाँचवाँ सेमेस्टर) और अय्यूब हुसैन (बीएससी जूलॉजी III सेमस्टर) को द्वितीय पुरस्कार तथा आजमा परवीन और हलीमा खान (बीएससी जूलॉजी III सेम) को तीसरा पुरस्कार मिला।

About Samar Saleel

Check Also

समाजसेवी मयन बहादुर की जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़ पूर्वी सहोदरपुर स्थित सिद्धार्थ गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहोदर फाउंडेशन के संयोजन में तथा ...