Breaking News

श्रीलंकाई जवानों की ट्रेनिंग के लिए गाले पहुंचे भारतीय तट रक्षक के गश्ती जहाज

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के दो गश्ती जहाज मंगलवार को श्रीलंका के गाले पहुंचे, जहां वे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। श्रीलंकाई तट रक्षक जवानों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भारत की ओर से एक अपतटीय गश्ती जहाज ‘समर्थ’ और एक तेज गश्ती जहाज ‘अभिनव’ को भेजा गया है। जहाज एक मार्च तक गाले में रहेंगे और फिर 2-5 मार्च तक कोलंबो का दौरा करेंगे।

👉अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर आयोजित

कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को एक बयान में बताया कि गाले पहुंचने पर भारतीय तटरक्षक जहाजों के कमांडिंग अधिकारी उप महानिरीक्षक पी प्रदीप कुमार और कमांडेंट (जेजी) प्रभात कुमार ने श्रीलंकाई तटरक्षक बल के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान जहाज और भारतीय दल वीबीएसएस, अग्निशमन और क्षति नियंत्रण, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया पर श्रीलंकाई तट रक्षक बलों के लिए प्रशिक्षण प्रदान कराएंगे।

श्रीलंकाई जवानों की ट्रेनिंग के लिए गाले पहुंचे भारतीय तट रक्षक के गश्ती जहाज

उच्चायोग ने कहा इस यात्रा के दौरान योग, समुद्र तट की सफाई और वॉकथॉन जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, गाले और कोलंबो से प्रस्थान पर, श्रीलंका तट रक्षक जहाज के साथ पैसेज एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी।

👉‘डोनाल्ड ट्रंप मेरे जितना बूढ़ा…’; उम्र से जुड़ी आलोचना पर भड़के राष्ट्रपति बाइडन का पलटवार

भारतीय तटरक्षक बल और इसकी क्षमता के बारे में लोगों के बीच जुड़ाव और जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय स्कूली छात्र जहाजों का दौरा करेंगे। भारतीय तट रक्षक जहाजों की इस यात्रा से क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा चुनौतियों का कुशलतापूर्वक समाधान करने के लिए श्रीलंकाई तट रक्षक कर्मियों को अपनी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

👉हर राज्य ने 2023 में कम से कम एक बार मौसम की बुरी मार झेली; हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित

हाल ही में भारतीय नौसेना के कई जहाजों और पनडुब्बियों ने भी श्रीलंका का दौरा किया है। भारतीय नौसेना और तटरक्षक जहाजों की श्रीलंका यात्रा का उद्देश्य दो मित्रवत पड़ोसी नौसेनाओं के बीच सौहार्द और अंतरसंचालनीयता (इंटरऑपरेबिलिटी) को बढ़ाना है, जो भारत के सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) सिद्धांत और ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के अनुरूप है।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...