Breaking News

VVPAT मशीन का सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन

गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा VVPAT वीवीपैट जागरूकता एवं निर्वाचन मध्य प्रदेश द्वारा जनहित में जारी कार्यक्रम के अंतिम दिन के अंतर्गत ब्लॉक चाचौड़ा के नगर बीनागंज में मुख्य स्थानों पर नई वीवीपैट ( मतदाता सत्यापन कागज लेखा परीक्षण ) मतदान मशीन के बारे में नगर वासियों को जागरूक करने के लिए वीवीपैट मशीन से अवगत कराया गया।

VVPAT : नागरिकों को मतदान करने के लिए

नोडल अधिकारी बीआरसीसी दशरथ सिंह मीना ने बताया कि ब्लॉक चाचौड़ा में गुरुवार गायत्री मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, सदर बाजार, बीनागंज में कृषि मंडी, बस स्टैंड, झंडा चौक, निचला बाजार आदि स्थान पर भी वीवीपैट का प्रदर्शन कर नई मशीन द्वारा मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – Sonali Bendre : पेरेंट्स की तरह करता है देखभाल

काउंसलर प्रोफेसर आर .सी. घावरी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र जायसवाल द्वारा वीवीपैट का प्रदर्शन कर उपस्थित नगर के नागरिकों को मतदान करने के लिए अवगत कराया गया।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...