बिधूना। कस्बा में सोमवार को माध्यमिक विद्यालय की जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के चार विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अधिकांश स्थानों पर श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेेज बिधूना के छात्र/छात्राओं का दबदवा रहा।
जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना, सर्वोदय इंटर कालेज सांफर, कुंवर हनुमंत सिंह इंटर कालेज बेला व श्यामलाल विद्या मंदिर इंटर कालेज रूरूखुर्द के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता व्यायाम शिक्षक उदय प्रताप सिंह जादौन, सुरेन्द्र प्रकाश पाठक, रघुराज सिंह यादव, श्रीकृष्ण, भूपदीप सिंह, अरविन्द कुमार, मो. रजा अफसर व मुशीर अहमद आदि की देखरेख में सम्पन्न हुई।
बालकों में ये रहे विजयी – भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सीनियर बालकों के 67 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र अनुज जाटव ने 94 किलो वेट उठाकर प्रथम व जितेन्द्र भदौरिया ने 90 किलो वेट उठाकर द्वितीय, 61 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र अनुज सिंह ने 104 किलो वेट उठाकर प्रथम व विकास सिंह ने 86 किलो वेट उठाकर द्वितीय, 55 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र मोवीन अली ने 81 किलो वेट उठाकर प्रथम व रिजवान ने 73 किलो वेट उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार जूनियर बालकों के 81 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र निखिल कुमार ने 92 किलो वेट उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 73 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र अभय कुमार ने 74 किलो वेट उठाकर प्रथम व पियूष तिवारी ने 71 किलो वेट उठाकर द्वितीय, 67 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र आलोक सिंह ने 76 किलो वेट उठाकर प्रथम व सांफर के छात्र कंचन सिंह ने 68 किलो वेट उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
61 किलो भार वर्ग में बिधूना का छात्र अभय सिंह तोमर ने 81 किलो वेट उठाकर प्रथम, प्रवीण पाल ने 73 किलो वेट उठाकर द्वितीय एवं आदर्श गौतम व सांफर के विमल कुमार ने 72 किलो वेट उठाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 55 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र अभय प्रताप सिंह ने 96 किलो वेट उठाकर प्रथम व आदर्श सिंह ने 84 किलो वेट उठाकर द्वितीय स्थान, जबकि रूरूखुर्द के छात्र शिवकान्त ने 31 किलो वेट उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 49 किलो भार वर्ग में सांफर के छात्र चमन कुमार ने 79 किलो वेट उठाकर प्रथम व बिधूना के आदर्श कुमार शर्मा ने 78 किलो वेट उठाकर द्वितीय जबकि सांफर के अंकुश कुमार ने 37 किलो वेट उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिकाओं में ये रहीं विजेता – वहीं सीनियर बालिका के 64 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा नन्दनी ने 94 किलो वेट उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 59 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा राखी सिंह ने 42 किलो वेट उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 55 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा शिवानी ने प्रथम, बेला की छात्रा दीपिका सिंह ने द्वितीय व बिधूना की संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 55 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा शिवानी ने प्रथम, बेला की छात्रा दीपिका सिंह ने द्वितीय व बिधूना की संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 49 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा जाहनवी ने प्रथम, बेला की छात्रा सोनाली ने द्वितीय व बिधूना की संध्या पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 45 किलो भार वर्ग में बिधूना की सोनम पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालिका के सभी वर्ग में बिधूना की छात्राएं विजेता रहीं। जिनमें 71 किलो भार वर्ग में कशिश मिश्रा ने 58 किलो वेट उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 59 किलो भार वर्ग में निशा भदौरिया ने 52 किलो वेट उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 55 किलो भार वर्ग में दिशा ने प्रथम व नेहा बानों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 49 किलो भार वर्ग में नैना ने प्रथम, स्वाती ने द्वितीय व आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 45 किलो भार वर्ग में राधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 40 किलो भार वर्ग में अनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन आदर्श कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर व मान दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। कहा कि खेल को खेल भावना से लें। आज जो बच्चे सफल न हों वह भविष्य में और अच्छी तैयारी करें। जिससे उन्हें सफलता मिल सके। प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सेंगर व प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव ने सभी विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया।
इस मौके पर जिला क्रीड़ा परिषद के सचिव होशियार सिंह पाल, सूर्यवंश सिंह सेंगर, आशीष कुमार सिंह चैहान, हरी सिंह सेंगर, रंजना सिंह, श्वेता यादव, उमा रानी, सविता श्रीवास्तव, मिथलेश त्रिवेदी, विनोद सिंह कुशवाह, देवेन्द्र चतुर्वेदी, प्रशान्त त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, सूर्यभान, ज्योति प्रकाश यादव, सीताराम, बलराम सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन