दक्षिण सीरिया में हुए हवाई हमले में कई नागरिकों की मौत हो गयी है। वहां के युद्ध पर्यवेक्षक के अनुसार सीरिया के दारा क्षेत्र के करीब हुए इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई है। मारे गए नागरिक अन्य क्षेत्रों से विस्थापित होकर यहाँ पहुंचे थे, जिनमें मरने वालों में 11 बच्चे भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – Turkey में 2 साल से लगा आपातकाल हटा
सीरिया : आइएस के द्वारा हमला
हाल ही में जारी हुए एक रिपोर्ट में देश के अंदर इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा बहुत बड़ी संख्या में क़त्ल करने की बात सामने आयी थी। मानवाधिकार संगठन सीरियाई ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, सीरिया के कुछ क्षेत्रों पर कब्ज़ा करने के बाद आइएस ने 2,900 नागरिकों की हत्या कर दी थी। ऐसे में इस हमले के पीछे भी आईएस का हाथ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
- संगठन की रिपोर्ट में कहा गया था कि ये नागरिक उन 5,170 सैनिकों और विद्रोहियों में शामिल थे जिन्हें आइएस ने जून, 2014 के बाद मार डाला था। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें – PCB : टूटा 12 साल पुराना रिकॉर्ड