Breaking News

परमाणु परीक्षण का उत्तर कोरिया ने मनाया जश्न

उत्तर कोरिया ने अब तक का अपना सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों के लिए सामूहिक जश्न का आयोजन किया जिसमें पटाखे फोड़े गए और विशाल रैली निकाली गई। बुधवार को वैज्ञानिक बसों से बैठ कर निकले जिनकी एक झलक पाने के लिए नागरिक कतारों में खड़े रहे। इसके अलावा हजारों की संख्या में प्रशंसक किम दो सुंग चैक में जुट हुए थे। कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रैली में वक्ताओं ने कहा कि अगर अमेरिका और धोखेबाजों की भीड़ युद्ध प्रारंभ करती है उत्तर कोरिया की सेना बेहद निर्मम और शक्तिशाली हमला करके अमेरिकी साम्राजवादियों जैसे गैंगेस्टर का अंत कर देगी। इस देश की ओर से रविवार को किया गया परीक्षण अब तक का सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण है। जिसकी विश्वभर में निंदा की गई और अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान तथा अन्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर अधिक कडे प्रतिबंध की मांग की है।

 

About Samar Saleel

Check Also

शेख हसीना और बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी का नया वारंट जारी, भ्रष्टाचार के इन आरोपों में कार्रवाई तेज

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री ...