Breaking News

कोल्ड ड्रिंक्स कंपनियों ने लाया खाली बोतलों पर Buyback plan

कोल्ड ड्रिंक्स और पानी की बोतलों की वजह से प्लास्टिक की बोतलें कहीं भी फेंकी हुई दिख जाती हैं। लेकिन अगर आप इसको इधर उधर न फेंक, कंपनियों को वापस करें तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। दरअसल मिनरल वाटर और कोल्ड ड्रिंक्स की कंपनियों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए प्लास्टिक बोतल को वापस लेने का Buyback बायबैक प्लान लेकर आई हैं जिसके तहत कंपनियां ग्राहकों से सीधे प्लास्टिक बोतल खरीदेंगी।

बोतल पर छपी होगी Buyback की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वाटर बनाने वाली पेप्सीको, कोका कोला और बिस्लरी जैसी कंपनियां इस प्लान के तहत अपनी प्लास्टिक की बोतलों को ग्राहक से खरीदेंगी और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई मैन्युफैक्चरिंग के दौरान प्लास्टिक की बोतलों पर बायबैक वैल्यू भी लिखना शुरू कर दिया है। अब जब आप बाजार से इन्हे खरीदेंगे तो बाकी चीजों के साथ ही बोतल की बायबैक की कीमत भी लिखी होगी।

  • कपनियों द्वारा ये फैसला विभिन्न राज्यों में प्लास्टिक बैन को देखते हुए लिया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...