Breaking News

Arabian Sea : नाव डूबी 6 मछुआरे तैर कर बाहर 1 लापता

महाराष्ट्र के उत्तन तट के पास अरब सागर ( Arabian Sea )में एक नाव डूब गर्इ है। इसमें एक मछुआरा अभी भी लापता है, जबकि छह मछुआरे तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। लापता मछुआरे की तलाश जारी है।

Arabian Sea : रात को एक नाव डूबी

उत्तन पुलिस के मुताबिक उत्तन तट के पास अरब सागर में कल रात को 9:30 बजे के करीब एक नाव डूब गर्इ। हादसे का शिकार हुर्इ इस छोटी नाव (पारगमन नाव) पर 7लोग सवार थे। ये सभी लोग गहरे समुद्र में खड़ी एक बड़ी नाव पर सवार होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक से समुद्र में लहरे उठने लगीं जिससे इनकी छोटी नाव डूब गई।

इसे भी पढ़ें– Ahmedabad : मलबे से 4 लोग निकाले गए,राहत व बचाव कार्य जारी

गोताखोरों की मदद से तलाशी जारी

काफी ऊंची लहरें उठने के कारण ठाणे के भायंदर क्षेत्र में उत्तन तट के पास नाव पलट गई। इसमें सवार सभी मछुआरे डूबने लगे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 4मछुआरे कल देर रात ही तैरकर सुरक्षित तट पर पहुंच गए थे। वहीं 2मछुआरे आज सुबह उत्तन तट पर पहुंचे, जबकि 1मछुआरा अभी भी लापता है जिसकी तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...