दक्षिण कोरिया भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक वरिष्ठ उदारवादी नेता का शव मिला है। द0 कोरिया के पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह जस्टिस पार्टी के सांसद रोह होईचान सोल स्थित अपने फ्लैट की इमारत के पास मृत मिले। हालाँकि पुलिस ने अभी आत्महत्या करने की कोई पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें – प्रदेश Police से चुने गए 68 ‘कॉप ऑफ द मंथ’
द0 कोरिया : भ्रष्टाचार के थे गंभीर आरोप
भ्रष्टाचार के मामले में द0 कोरिया के नेता रोह पर जांच चल रही थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एक व्यक्ति से पैसे लिए थे। आरोपों से रोह की साफ एवं सुधारवादी छवि काफी धुंधली हुई थी।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी ने TILAK और आजाद को किया याद
बता दें कि द0 कोरिया में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीरता दिखाई जाती है। इसी साल वहां की पहली महिला राष्ट्रपति ‘पार्क गुन हे’ को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया है। इससे पहले ‘पार्क गुन हे’ पर उन्हीं की संसद में महाभियोग भी चलाया गया था। (एजेंसी)