Breaking News

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में 21 एवं 31 अक्टूबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन

लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 21 अक्टूबर 2022 एवं 31 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश की 6 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

प्रधानाचार्य आर.एन. त्रिपाठी ने बताया कि आने वाली 4 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 9530 से 16000 रुपये तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा 21 अक्टूबर 2022 को विभाग द्वारा निर्धारित रोजगार दिवस के अवसर पर 4 कम्पनियाँ सम्वर्धना मदरसन ऑटो कम्पोनेन्ट हरियाणा, सुब्रोस लि, नोयडा, मिता इण्डिया प्रा. लि., गाजियाबाद एवं पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लि., अहमदनगर महाराष्ट्र के लिए चयन करेगी।

जिसमें मात्र हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है एवं जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है तथा जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है तथा स्नातक पास अभ्यर्थी भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है एवं डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वे भी रोजगार मेला में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।

ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खाँ, ने बताया कि राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण हेतु 31 अक्टूबर को महिला स्पेशल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश की प्रतिष्ठित कम्पनी हिंदुस्तान यूनीलिवर लि., सुमेरपुर, हमिरपुर के द्वारा आईटीआई फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक एवं इन्ट्रूमेन्ट मैकेनिक से उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकती है।

जिसके लिए 13000 रुपये प्रतिमाह वेतन देय होगा तथा आनन्द मोटर्स लखनऊ द्वारा भी 31 अक्टूबर 2022 को आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक आरएसी, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मशीनिष्ट एवं मशीनिष्ट ग्राइण्डर से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनपद लखनऊ, बलरामपुर एव बहराइच के लिए 9500 रुपये मानदेय पर शिशिक्षुओं का चयन किया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

छूटे न कोई घर, मतदान करें सब मिलकर। लोकतंत्र तब बने महान, जब हो पूर्ण ...