Breaking News

मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने गोमतीनगर स्टेशन के विकास कार्यों तथा बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का निरीक्षण किया

लखनऊ। मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने आज (14 अक्टूबर) अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव एवं शाखाधिकारियों तथा आर.एल.डी.ए. के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोमतीनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तारीकरण तथा विकास कार्यो का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने गोमतीनगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म सं.-6, फुट ओवर ब्रिज, नवनिर्मित रैम्प, दिव्यांगों एवं आम यात्रियों के लिए शौचालय, पी.पी. शेल्टर, पार्किग स्थल, एप्रोच रोड आदि का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली विकास परक परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उक्त कार्यो को समय से पूर्ण करने पर बल दिया एवं सम्पूर्ण कार्य के संपादन हेतु निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, कोचिंग डिपो अधिकारी/लखनऊ, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/निर्माण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इससे पूर्व आज प्रातः मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा मुख्य परियोजना प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अमरेन्द्र कुमार तथा उपस्थित चिकित्सकों एवं मण्डल अधिकारियों की उपस्थिति में बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के आरम्भ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अमरेन्द्र कुमार ने मण्डल रेल प्रबन्धक को पावर प्वाइंट के माध्यम से मण्डल में उपस्थित रेलवे चिकित्सालय/रेलवे स्वास्थ्य यूनिट, उपलब्ध चिकित्सा सुविधाए एवं बी.ओ.एस. संबंधी जानकारी प्रदान की।

इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ ओ.पी.डी ब्लाक, इन्डोर यूनिट में इमरजेन्सी कक्ष, सर्जिकल आईसी.यू. कक्ष, लेबर रूम, लिनेन एवं औषधि भण्डार, पुरूष वार्ड एवं महिला वार्ड, आपरेशन थियेटर व रजिस्ट्रेशन कक्ष का निरीक्षण किया तथा बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में रेल कर्मचारियों की बेहतर चिकित्सा हेतु नवीन चिकित्सा सुविधाऐं बढ़ाने हेतु ज़ोर दिया।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनामिका, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वीके पाठक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...