Breaking News

बिधूना सीएचसी में मनाया गया ग्लोबल हैंड-वाशिंग-डे, हैंड वाश का डैमो किया प्रदर्शित, साबुन से हाथ धोने का बताता तरीका

बिधूना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में ग्लोबल हैंड-वाशिंग-डे मनाया गया। इस मौके पर प्रसूति विंग के नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा हैंड वाश का डैमो प्रदर्शित किया। जिसमें मरीजों, बच्चों व अन्य मौजूद तीमारदारों को साबुन से हाथ धोने का तरीका बताया गया।

इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि क्लीनिकल प्रक्रिया के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण समय, जैसे खाना खाने से पहले मुंह, नाक व कान छूने से पहले, शौचालय के प्रयोग के बाद साबुन से हाथ धोना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि साबुन से हाथ धोने के विशेष लाभों को पूरी दुनियां ने स्वीकार किया गया है।

इस अवसर पर नर्स मेंटर पदम सिंह ने बताया कि साबुन से हाथ धोने से डायरिया की घटनाओं में 30 प्रतिशत और विशेष रुप से पांच बर्ष से कम उम्र बच्चों में हाथ की गंदगी से होने वाला संक्रमण 20 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

बताया कि कोविड काल के एक संदर्भ में किए गए अध्ययन में पाया गया कि साबुन से नियमित रूप से हाथ धोने से कोविड 19 के संक्रमण की संभावना को 36 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। आज दुनिया मान चुकी है कि साबुन से हाथ धोना संक्रमण फैलने से बचाता है। इसलिए हर बर्ष पूरे विश्व मे ग्लोबल हैंड वासिंग डे मनाया जाता है‌। इसीलिए पूरे प्रदेश में आज के दिन प्रत्येक अस्पताल में मरीजों एव कर्मचारियों के साथ डैमो किये जा रहे है और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस मौके पर डा. पूजा वर्मा, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. आर.जी. मिश्रा, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. मनीष त्रिपाठी, डॉ. संकल्प दुवे, डॉ. अश्विनी यादव, डॉ. सतेन्द्र यादव, डॉ. अजय गौर, नर्स मेंटर पदम सिंह, चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह सेंगर, फार्मासिस्ट विवेक गुप्ता व सचिन, एलटी अंकिता त्रिपाठी, योगेन्द्र चौहान, अनुपमा सेंगर, जितेन्द्र शर्मा, अनुपम अवस्थी, राजकुमार, मोहिनी यादव, हेमलता, प्रियंका, हेमवती, शिवानी, बेबी, अमित बाबू, सतीश बाबू मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

न्यूनतम पारे में कमी से शीतलहर, सड़कों पर जमने लगी ब्लैक आइस; 30 नवंबर से बदलेगा मौसम

धर्मशाला:   हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच न्यूनतम पारे में कमी से ठंडक बढ़ ...