Breaking News

Helmet न लगाने वालों के लिए खुशखबरी

हेलमेट Helmet के वजन से परेशान होने के चलते हेलमेट न लगाने वालों के लिए खुशखबरी है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स( BIS) ने भारत में मोटरसाइकिल हेलमेट्स के लिए एक नया मानदंड तय किया है। नए मानकों के मुताबिक, हेलमेट का अधिकतम वजन पहले के 1.5 किलो के बजाए 1.2 किलो रहेगा और हर उत्पादक को इन मानकों का हर हाल में पालन करना होगा।

Helmet के लिए BIS सर्टिफिकेट अनिवार्य

बीआईएस द्वारा हेलमेट को लेकर 15 जनवरी 2019 से नए नियम लागू होंगे। ऐसे में मोटरसाइकिल हेलमेट निर्माताओं के पास नए मानकों के हिसाब से हेलमेट तैयार करने के लिए 6 महीने का ही वक्त बचा है। हेलमेट निर्माताओं के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने भी उस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जिसके तहत सभी निर्माताओं को बीआईएस सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए मानकों का पालन करना होगा।

नए हेलमेट में होगी ये खासियत

हल्का होने के साथ साथ नए मानकों के हेलमेट में हवा आने-जाने की भी व्यवस्था होगी। इससे पसीना कम आएगा। वजन कम होने होने की वजह से लोग इस तरह के हेलमेट खरीदना शुरू करेंगे। पिछले साल हेलमेट नहीं पहनने की वजह से सड़क दुर्घटना में 15 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

मक्के की रोटी और साग बनाने का सही तरीका, खाकर आ जाएगा मजा

सर्दियों का मौसम आते ही खाने-पीने में बदलाव हो जाता है। इस मौसम में बाजारों ...