Breaking News

कांग्रेस अधिवेशन से पहले ED का ऐक्शन, कई नेताओं के घर छापा

त्तीसगढ़ में कोयला घोटाले को लेकर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऐक्शन में है। ईडी ने सोमवार सुबह 14 जगहों पर छापेमारी शुरू की है। कई कांग्रेस नेताओं के आवास और दफ्तरों पर भी छापेमारी की जा रही है।

बिहार में नीतीश और तेजस्वी की राह नहीं आसान, प्रशांत किशोर ने किया ये काम

इससे पहले 13 जनवरी को ईडी ने रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापेमारी की थी। तब कई आईएएस, नेताओं और कारोबारियों के घर पर छापेमारी की गई थी।

सोचिये चैटजीपीटी पर कितने खतरे, कितने अवसर!

अधिकारी ने कहा, ‘कुछ वरिष्ठ नेताओं के ठिकानों, प्रवक्ताओं और एक विधायक के घर पर ईडी की छापेमारी की जा रही है।’ सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की आपात बैठक अपने आवास पर बुलाई।

आरोप है कि वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों की मिलीभगत से राज्य में प्रति टन कोयले की ढुलाई पर 25 रुपये प्रति टन अवैध उगाही की जा रही थी। ईडी सूत्रों का कहना है कि 2021 में इस तरह करीब 500 करोड़ रुपए की वसूली की गई। इसमें कांग्रेस के कई नेताओं के भी शामिल होने के आरोप हैं।

ईडी की ताजा छापेमारी ऐसे समय पर हो रही है जब राज्य में कांग्रेस का अधिवेशन होने जा रहा है। 24 से 26 फरवरी के बीच आयोजित होने जा रहे अधिवेशन में पार्टी के 10 हजार पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता हिस्सा लेने जा रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग जिले में इसे अंजाम दिया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल हैं।

About News Room lko

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...