लखनऊ। अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगामी 5 या 6 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी के बेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षित देने के साथ हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में तेजी लाने पर चर्चा की जाएगी।
इस प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इस शिविर में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के साथ पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए एवं प्रचार प्रसार के तौर तरीकों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अलावा इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे हैं आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी। रंगनाथ मठ नीमसार में हो रहे इस शिविर मैं शामिल होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि विधि संगठनात्मक कार्य मीडिया आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया जाएगा।