रायबरेली। कोतवाली व स्वाट टीम के संयुक्त आपरेशन में Bike thief gang (बाइक चोर गैंग) का खुलासा हुआ है। पुलिस टीम ने चोरी की 21 बाइकें व तीन पानी के इंजन समेत गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के खिलाफ थानों में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Bike thief gang : पहले भी जा चुके हैं जेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित किरण हाल में पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्वाट व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान शहर के मामा चौराहा से चोरी की 21 बाइकें व 3 पानी के इंजन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम कल्लू उर्फ़ छत्रपाल यादव पुत्र कुँवर भरत निवासी बरगदहा थाना ऊंचाहार, महेश कुमार यादव पुत्र राम खेलावन निवासी देवगाँव थाना लालगंज, सुकेश उर्फ़ धोनी पुत्र छोटेलाल पासी निवासी तिवारी का पुरवा थाना लालगंज, ललित यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी पूरे देवकली थाना लालगंज बताया है।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी महेश कुमार ने बताया कि मेरा एक गैंग है, मैं अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी का कार्य कई वर्षो से करता चला आ रहा हूँ। इसके पहले भी मैं बाइक चोरी में जेल जा चुका हूँ, मुकदमे की पैरवी व जीवन यापन करने के लिए हम लोग यह चोरी का काम कर रहे थे। जब बाइक चोरी का काम नही मिलता था तो हम लोग खेतों में लगे इंजनों को खोलकर बेंचते थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, एसआई नारायण कुशवाहा, एसआई पुरुषोत्तम दास, एसआई मान सिंह रहे।