Breaking News

रोमांटिक अंदाज में टी-सीरीज की एलबम ललकी चुनरिया में दिखेंगे विमल पाण्डेय

फिल्मो में और तमाम एल्बम्स में अपना जलवा दिखा चुके यंगस्टार विमल पाण्डेय अब देश की मशहूर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के भोजपुरी अल्बम ललकी चुनरिया के सुन्दर गीत पर रोमांटिक अंदाज और मनमोहक अदाओं के साथ जमकर नृत्य किया है।

इस अल्बम की शूटिंग गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है, जिसमें इनकी सहनायिका आर्या ने भरपूर साथ दिया। दोनों खूबसूरत जोड़ी से बेहतरीन काम करवा लेने की क्षमता रखने वाले लाजवाब नृत्य निर्देशक अमित कश्यप ने इस एलबम के गीत को वाकई जिंदा कर दिया। इसके निर्माता प्रदीप देव हैं।

इस मौके पर विमल पाण्डेय ने टी-सीरीज जैसे लोकप्रिय म्यूजिक कम्पनी के लिए काम करके सभी का आभार प्रकट किया। शीघ्र ही इसका पोस्टर और गाना कम्पनी द्वारा लाँच किया जायेगा।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...