Breaking News

छात्र एवं छात्राओं का बरेका कर्मशाला में शैक्षणिक भ्रमण

वाराणसी। जयपुरिया स्कूल वाराणसी के लगभग 50 छात्र एवं छात्राओं ने आज बनारस रेल इंजन कारखाना के लोको कर्मशाला का शैक्षणिक भ्रमण किया और लोको निर्माण से संबन्धित जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान छात्रों को मुख्य विद्युत इंजीनियर अरुण शर्मा द्वारा लोको निर्माण से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी चरणबद्ध एवं रोचक ढंग से दी गई। जिससे बच्चे अत्यंत उत्साहित दिखे कर्मशाला भ्रमण के पश्चात बरेका प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में छात्रों द्वारा लोको निर्माण एवं बरेका से संबन्धित पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सरल एवं रोचक ढंग से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी विजय द्वारा दिया गया। अपने सवालो का उत्तर पाकर सभी छात्र संतुष्ट एवं उत्साहित दिखे।

उल्लेखनीय है कि एक प्रेस वार्ता के दौरान बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने वाराणसी जनपद के आसपास के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण हेतु स्कूल प्रबंधकों से बरेका में इंजन उत्पादन की कार्यप्रणाली को देखने के लिए आमंत्रण दिया था। इस भ्रमण के उपरांत सभी छात्र एवं छात्राओं ने महाप्रबंधक की सहृदयता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके प्रति धन्यवाद दिया।

अंत मे जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को धंयवाद दिया। भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया वाराणसी चैप्टर के प्रदीप उपाध्याय, कार्य प्रबंधक, लोको मुकेश कारीढाल, मुख्य कर्मशाला प्रशिक्षक अवधेश कुमार, वरिष्ठ कर्मशाला प्रशिक्षक नवल किशोर गुप्ता एवं अन्य मौजूद थे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...