लखनऊ /बख़्शी का तालाब। ‘नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का’ के तहत आज सोमवार को नशामुक्ति का अमृत कलश एसबीएम पब्लिक स्कूल पहुंचा। स्कूल के करीब 400 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प लिया।
‘नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का’ के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में लखनऊ महानगर और राजधानी के ग्रामांचल में #नशामुक्ति का अमृत कलश जगह-जगह जा रहा है।
इसी कड़ी में आज बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान नशामुक्ति अमृत कलश लेकर कमालपुर सिरसा पहुंचे। उन्होंने एसबीएम पब्लिक स्कूल के करीब 400 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। इसके पहले नागेन्द्र ने बच्चों को तमाम प्रकार के नशों के दुष्परिणाम बताए। नशे से बचने के उपाय और नशामुक्त दोस्ती रखने के फ़ायदे बताए।
इस संकल्प सभा में विद्यालय के प्रबंधक सुधाकर तिवारी व जिला प्रभारी के सहयोगी अभिषेक अवस्थी ने अहम भूमिका अदा की।