Breaking News

बालों के लिए फायदेमंद लीची हेयर मास्क इस तरह तैयार करें

लीची बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। आप घर पर लीची का हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। #लीची हेयर मास्क आपके बालों की कई समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर है।

ओनली मॉय हेल्थ कहता है कि लीची नाम के फल में प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में पाया जाता है। ये सभी विटामिन बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। यह बालों को अंदर और बाहर से मजबूत बनाते हैं। लिहाजा बालों का झड़ना बंद हो जाता है।

  • 7-8 लीची को छीलें फिर बीज अलग कर दें।
  • इसके बाद एक बॉउल में लीची का रस निकालें।
  • फिर 2 चम्मच एलोवेरा जेल अच्छे से मिक्स करें।
  • इस मिक्सचर को बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें।
  • स्कैल्प की मसाज करने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • फिर 1 घंटे बाद कैमिकल फ्री माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

बालों की गंदगी दूर होती है।
स्कैल्प की सफाई करता है।
बालों की ग्रोथ तेज होती है।
बाल लंबे और खूबसूरत बनते हैं।
बालों का वॉल्यूम बढ़ता है।
बालों को घना और मजबूत बनाता है।
रूखे बालों से निजात मिलता है।
बालों की कोई चमक वापस आती है।
बालों का असली रंग बना रहता है।

About News Room lko

Check Also

इन पांच बड़ी मुसीबतों से जूझ रहे हैं यात्री, न करें भूलकर ये गलतियां और ऐसे जाएं केदारनाथ धाम

उत्तराखंड में स्थित चारधाम के कपाट खुलने के बाद मंदिरों में भक्तों का सैलाब आ ...