Breaking News

बॉल्ड लुक में दिखी सोनाली बेंद्रे

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रही हैं। वो सोशल मीडिया पर इलाज से जुड़ी जानकारी अक्सर साझा करती हैं। लेकिन फ्रेंडशिप डे पर उनकी एक तस्वीर सोशल मीडि पर सामने आई है। जिसमें उनके सिर पर बाल नजर नहीं आ रहे हैं। उनके साथ सुजैन खान भी बैठी हैं।

सोनाली ने बताया था कि

करीब एक महीने पहले सोनाली ने बताया था कि उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर है और वो अमेरिका में ईलाज करवा रही हैं। वो वहां से अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट भेजती रहती हैं और अब जो उनकी ताज़ा तस्वीर आई है उसमें वो बॉल्ड (सिर पर बाल नहीं) हैं। इस तस्वीर में वो रितिक रोशन के पूर्व पत्नी सुज़ैन और शाहरुख़ खान की फिल्म स्वदेस की हीरोइन गायत्री ओबरॉय के साथ हैं और सभी सम्भवतः मिल्क शेक का लुत्फ़ उठा रहे हैं।

बेंद्रे लिखती हैं, “ये मैं हूं और आज इस मौके पर मैं बहुत ही ख़ुश हूं। लोग मुझे अजीब कहेंगे, जब-जब मैं ये कहूंगी, लेकिन यही सच है। मैं इस समय हर लम्हे को जी रही हूँ। हर अवसर में ख़ुशी ढूंढ रही हूँ। कुछ दर्द भले पल भी रहे हैं, लेकिन जो मुझे अच्छा लग रहा है वो कर रही हूं। जिनसे प्यार करती हूँ, उनके साथ समय बिता रही हूँ।

ये भी पढ़ें :-अलगाववादियों ने कश्मीर बंद किया, स्थिति तनावपूर्ण

About Samar Saleel

Check Also

खर्चों के लिए गर्लफ्रेंड से आर्थिक मदद लेते थे, 200 से अधिक फिल्मों में बनायी अपनी खास पहचान

कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे होते हैं जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कुछ नया ...