Breaking News

इंडोनेशिया : भूकंप से अब तक 82 लोगों की मौत

जकार्ता। पर्यटकों में लोकप्रिय इंडोनेशिया के लॉमबॉक और बाली द्वीप पर रविवार को आए भीषण भूकंप के कारण अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई। तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भूकंप में कई इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं और 80 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

इंडोनेशिया के लॉमबॉक और बाली में

प्रवक्ता ने बताया कि इंडोनेशिया के लॉमबॉक और बाली में तेज झटके महसूस किए गए और दोनों द्वीपों में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप के बाद पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई।उत्तरी लॉमबॉक के प्रमुख ने बताया कि पूरे शहर की बिजली चली गई। इसके बाद अस्पतालों में भर्ती मरीजों को वहां से निकाला गया। तेज झटकों के बाद आधे घंटे के लिए लॉमबॉक एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया था, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई।गौरतलब है कि 29 जुलाई को भी लॉमबॉक 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 17 लोग मारे गए थे, जबकि सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचा था। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10.5 किलोमीटर नीचे था।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर से घबराए शहबाज, भारत से वार्ता के लिए PAK तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की लगा रहा गुहार

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ...