राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कर-कमलों द्वारा राजभवन प्रांगण से तीन एम्बुलेन्सों को रेडक्रास झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। तीनों रेडक्रास एम्बुलेन्स बेसिक लाइफ सपोर्ट से युक्त हैं। एम्बुलेन्स से लाभान्वित होने वाले जिले क्रमशः देवरिया, मेरठ एवं एटा हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल, कल्पना अवस्थी एवं विशेष कार्याधिकारी शिक्षा, पंकज जॉनी भी उपस्थित रहे।
Tags The Governor flagged off the ambulances by showing them the Red Cross flag राज्यपाल ने एम्बुलेन्सों को रेडक्रास झण्डी दिखाकर किया रवाना
Check Also
देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य
अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...