Breaking News

हनु-आर्यन घाटी की महिलाओं का आनन्दी बेन पटेल ने बढ़ाया मनोबल

राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने लद्दाख की हनु-आर्यन घाटी से आई हुई 25 बौद्ध महिलाओं से राजभवन में भेंट की। ये 25 बौद्ध महिलाएँ भारतीय सेना के ऑपरेशन सद्भावना के तहत, फॉरएवर इन ऑपरेशंस डिवीज़न के सौजन्य से राष्ट्रीय एकीकरण यात्रा का हिस्सा बनी हैं। 17 दिन की यह यात्रा लेह- दिल्ली-वाराणसी-गया तक जाएगी।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि लद्दाख के दूर दराज के क्षेत्रों से आए हुए ये लोग बेहद परेशानियां भरा जीवन व्यतीत करते हैं। खाने पीने के साथ साथ आम जानजीवन भी बेहद मुश्किलों से भरा हुआ है। राज्यपाल ने कहा कि #हनु_आर्यन घाटी के दुर्गम रास्तों से निकलकर यह बौद्ध महिलाएं लेह से होते हुए हवाई रास्ते से देश की राजधानी नई दिल्ली पहुँची, जहाँ पर यह दल भारत के राष्ट्रपति से मिलने के उपरांत आज हमारे बीच राजभवन, लखनऊ में आया है। उन्होंने हनु-आर्यन घाटी की महिलाओं द्वारा जीवन में प्रथम बार देश के अन्य हिस्सों को देखने के लिए उनके सहासिक निर्णय एवं कदम की अपार सराहना की।

अन्य खबर पढ़े – युद्ध मुक्त हो यह युग

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...