Breaking News

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित, बेहतर काम के लिए सीएचओ को मिली सराहना

लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लखनऊ मंडल के अपर निदेशक डा. जीएस बाजपेई की अध्यक्षता में ई- संजीवनी एप सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

अपर निदेशक ने कहा कि ई संजीवनी एप से एसजीपीजीआई, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज सहित अन्य चिकित्सालयों के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक जुड़े हुए हैं जो कि लोगों को ऑनलाइन चिकित्सकीय सलाह और इलाज करते हैं। जनपद में कुल 78 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 197 हेल्थ वैलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के माध्यम से लोग इन चिकित्सकों से इलाज और परामर्श लेते हैं।

समीक्षा के दौरान ई संजीवनी के तहत सर्वाधिक ओपीडी के लिए सरोजनी नगर सीएचसी के तहत सीएचओ दीप्ती शुक्ला और बक्शी का तालाब सीएचसी के तहत सीएचओ अन्नू पांडेय, प्रीति, शिवानी, तृप्ति, पूर्णिमा की प्रशंसा की गई। अपर निदेशक ने अन्य सीएचओ से बेहतर काम करने के लिए कहा। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की बायोमेट्रिक उपस्थित सिस्टम की समीक्षा की गई। बक्शी का तालाब सीएचसी के अतिरिक्त अन्य सभी इकाइयों पर उपस्थित संतोष जनक पाई गई। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक, जांच में जुटी टीम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि ई संजीवनी एप के माध्यम से लगभग 2100 लोगों ने टेली कंसल्टेशन सुविधा का लाभ लिया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बिमल जैसवार, डा. एपी सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.के. डी. मिश्रा, मंडलीय निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी राहत हुसैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, डीसीपीएम विष्णु प्रताप, सभी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

पदभार ग्रहण करते ही आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने महिलाओं को लेकर कही ये बात

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...