भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच चटग्राम में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेशी टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आखिरी मैच के लिए कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव भी किए हैं. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह दी है जो कुछ घंटे पहले स्क्वॉड में शामिल किया गया था.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी मैच के लिए बीसीसीआई ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया था. उन्हें अब प्लेइंग 11 में भी जगह दी गई है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
इस आखिरी मैच से पहले टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया था. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और 26 साल के पेसर कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हुए थे.
ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर.
बांग्लादेश टीम की प्लेइंग 11
अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद.