Breaking News

राजेंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश, कॉलेज के 415 स्टूडेंट्स एवं फैकल्टी मेंबर्स ने लिया आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प

बीकेटी/लखनऊ। “नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का” के तहत आज शनिवार को राजेंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देवरी रुख़रा (बख़्शी का तालाब, लखनऊ) के 415 स्टूडेंट्स एवं फैकल्टी मेंबर्स को जीवन पर्यंत नशा न करने का संकल्प कराया गया। ‘नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के बीकेटी इंचार्ज नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान आज नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर राजधानी लखनऊ के विकास खण्ड बख़्शी का तालाब में स्थित राजेन्द्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग पहुँचे।

वाउचर वाला ने जीता “Idea 2 बिजनेस” प्रतियोगिता

उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस देशव्यापी अभियान के बारे में अवगत कराया। नशामुक्त सेनानी श्री चौहान ने बच्चों से कहा कि आप सब जीवन पर्यंत अपनी मित्रता को नशामुक्त रखना। क्योंकि, मित्र-मंडली में ही ‘नशे का रावण’ छुपा होता है। वही आपको बरगलाकर पहली बार कोई नशा कराएगा। फिर आप उस नशे के लती हो जाएंगे। इसलिए बच्चों गुटखा-तम्बाकू-खैनी की पहली चुटकी से, गांजा, चरस-बीड़ी-सिगरेट की पहली फूंक से और बीयर-दारू की पहली घूँट से जिंदगी भर दूर रहना।

गौरतलब है कि नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल की टीम लखनऊ जिले में पिछले चार महीने नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर भ्रमण कर रही है। यह टीम नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान की अगुवाई में जगह-जगह नशामुक्त संकल्प सभा और नशामुक्त चौपाल करती है।

भारत मे दिसंबर का अंतिम हफ्ता: क्रिसमस की खुशी या गुरु गोविंद सिंह के बलिदान पर शोक?

इस नशामुक्त संकल्प सभा में राजेन्द्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य शालिनी सिंह, युसूफ सिद्दीकी, अंकिता जैकब, मनीषा शर्मा, सारिका तिवारी, आकांक्षा सहित जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के सहयोगी अभिषेक अवस्थी व नशामुक्त सेनानी अनुपम शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी; कभी भी हो सकती घोषणा

लखनऊ।  यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है। ...