Breaking News

कोल्ड स्टोर ढहा, कई दबे

कानपुर. जी टी रोड स्थित शिवराजपुर थाना क्षेत्र का कटियार कोल्ड स्टोरेज अचानक ढह गया,जिसमे कई लोगों के दबे होने की संभावना है। कोल्ड स्टोर ढहने से अमोनिया गैस के रिसाव की संभावना के चलते वहाँ भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों की मदद से हालात पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है।
पुलिस ने आस-पास से गुजरने वाले यातायात पर भी रोक दिया है, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके। घटना के बाद से जीटी रोड पर भयंकर जाम की स्थिति बन गयी है। मलबे में दबे घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस ने मौके पर एम्बुलेंस भी बुला रखी है। बताया जा रहा है कोल्डस्टोरेज में कई लोग अभी भी फंसे हैं। फिलहाल पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
इससे पहले भी कानपुर में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई थी इसमें कई मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

रिपोर्ट: योगेश अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...